¡Sorpréndeme!

Breaking: नेपाल के बीरगंज में हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा | Nepal | Violence | Hanuman Jayanti

2025-04-13 83 Dailymotion

नेपाल के बीरगंज में हनुमान जयंती के अवसर पर  शोभायात्रा के दौरान हिंसा की खबर सामने आयी है दो समूहों के बीच पथराव हुई और जिससे सो समूहों के बिच टकराव हो गयी , इस घटना में sp , पुलिसकर्मी और काफी श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर सामने आयी है , वैसे इस हादसे में पुलिस ने 40 से अधिक आरोपियों को उसी वक्त गिरफ्त भी किया , वैसे आपको बता दे की खबर ये भी सामने आयी है की हिंसा के बाद शगानिवार को कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया है  , इसकी तसवीरें भी सामने आयी है जहां नेपाल के बीरगंज में लोग पथरबाजी कर रहे है