नेपाल के बीरगंज में हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा के दौरान हिंसा की खबर सामने आयी है दो समूहों के बीच पथराव हुई और जिससे सो समूहों के बिच टकराव हो गयी , इस घटना में sp , पुलिसकर्मी और काफी श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर सामने आयी है , वैसे इस हादसे में पुलिस ने 40 से अधिक आरोपियों को उसी वक्त गिरफ्त भी किया , वैसे आपको बता दे की खबर ये भी सामने आयी है की हिंसा के बाद शगानिवार को कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया है , इसकी तसवीरें भी सामने आयी है जहां नेपाल के बीरगंज में लोग पथरबाजी कर रहे है